helth administration news : कलेक्टर ने हमीदिया में भर्ती मरीज को ओल्ड एज होम भेजा, गंभीर बीमारी से पीड़ित मां बेटे को उपचार हेतु भर्ती कराया

Bhopal helth administration news : कलेक्टर आशीष सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, की उपस्थिति में मरीज के परिजन और रिश्तेदार के ना होने के कारण उनकी उचित देखभाल के लिये ओल्ड एज होम को भेजा गया है। वहीं दूसरे एक ही परिवार के खंडवा से आए मान बेटे को गंभीर बीमारी के उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया।
हमीदिया चिकित्सालय में अज्ञात पुरूष कैलाश उम्र 65 वर्ष मरीज जिन्हें 14 मई 2023 को चिकित्सालय के सर्जरी विभाग में भर्ती किया गया था। उक्त मरीज गैंगरीन नामक बीमारी से पीड़ित था। जिसके कारण मरीज के बांया पैर का ऑपरेशन किया गया। सर्जरी विभाग द्वारा मरीज का पूर्ण रूप से ईलाज किया जा चुका है।
खंडवा जिले से आए थे मां बेटे हमीदिया इलाज के लिए
जिला कलेक्टर के निर्देशन में खंडवा जिले से कुसुम बंजारे पति जगदीश और उसका बेटा सोनू कुछ दिन पहले हमीदिया अस्पताल में जगदीश लेकर आया था जहां पर जगदीश बंजारे का बेटा सोनू और उसकी पत्नी कुसुम बंजारा का सामान जिसमें कुछ रुपए और दवाई चोरी हो गया था। जिससे वह पत्नी और बच्चे का उपचार और खाने के लिए कुछ नहीं बचा था। इस समस्या को लेकर वह कलेक्टर भोपाल कार्यालय पहुंच कर अपनी समस्या से कलेक्टर और कर्मचारियों को अवगत कराया । उपारण कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर गंभीर बीमारी से पीढ़ी मां बेटे को हमीदिया उपचार हेतु एंबुलेंस के माध्यम से भेजा साथ ही हमीदिया के डॉक्टरों को निशुल्क उपचार के लिए निर्देश दिए साथ आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया।

