Featured

पुलिस से बचने एक्टीवा से कर रहा था शराब तस्करी, क्राइम ब्रांच ने फिर भी दबोच लिया

Bhopal 36 liters of illegal country liquor recovered : राजधानी की क्राइम ब्रांच टीम ने एक ऐसे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस की नजरो से बचने के लिये एक्टीवा से अवैश रुप से शराब की तस्करी कर रहा था। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने दो पहिया वाहन सहित 36 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की है। जप्त माल की कीमत 75 हजार रुपये बताई गई है। क्राइम ब्रांच अधिकारी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की टीम को मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक बिना नंबर की एक्टिवा पर अवैध रूप से शराब आईएसबीटी होशंगाबाद रोड से बेचने के लिये लेकर जा रहा है। खबर मिलने पर टीम ने मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के युवक को कटारे पेट्रोल पंप के पास पकड़ लिया। उसके वाहन में आगे दो काले रंग के बैग रखे थे। पूछताछ में सदिंग्ध की पहचान सुलेमान पिता सलीम (24) निवासी बागफरत आफजा, ऐशबाग के रुप में हुई। उसकी बिना नंबर की एक्टिवा पर रखे दो बैगो की तलाशी लेने पर देशी शराब के 200 क्वार्टर बरामद हुए। आरोपी ने बताया की वह उसने यह शराब दुकान से खरीदी है, और इसे खुद ही बेचने के लिये लेकर जा रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला कायम कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।

Related Articles

Back to top button