भोपाल । श्हार के कटारा हिल्स थाना इलाके में रॉग साइड से आ रहे डंपर की बाइक से टक्ककर हो गई। बाइक पर नाबालिग सहित उसके दो साथी सवार थे। हादसे में नाबालिग की मौत हो गई, जबकि उसके साथी गंभीर रुप से घायल हो गये। मामला दर्ज् कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। थाना पुलिस के अनुसार राम नगर कॉलोनी, श्यामपुर दौराहा का रहने वाला 17 वर्षीय संजू नाथ पिता प्रभु नाथ परिवार के साथ प्लास्टिक का घरेलू सामान बेचने का काम करता था। इन दिनो संजू का परिवार सामान बेचने के लिये सोहागपुर पिपरिया गये हुए है। गुरुवार को संजू भी अपने गांव से सोहागपुर पिपरिया जाने के लिए बाइक से निकला था। बाइक पर उसके साथ विजय नाथ और सतीश नाथ भी बैठै थे। तीनों बाइक से सेज यूनिवर्सिटी के पास साक्षी इंटरप्राइजेस के सामने पहुंचे तभी गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार डंपर से उनकी बाइक का हैंडल टकरा गया। टकराने के बाद बाइक बेकाबू हो गई, और तीनों चलती बाइक सहित सड़क पर गिर गये। सड़क पर गिरी बाइक सहित तीनो सवार काफी दूर तक घिसटते चले गये, हादसे में संजू को सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सो में घातक चोंटे आई थी। सूचना मिलने पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से तीनों को इलाज के लिये नर्मदा ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया जहॉ डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही संजू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिये भेज दिया, वहीं घायल विजय और सतीश को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है, जिसमें सतीश की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंचें मृतक के परिवार वालो ने बताया कि एक दिन पहले ही उन्होंने संजू के लिये नई बाइक खरीदी थी। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद डंपर वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। मामला कायम कर पुलिस ने डंपर को जब्त कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Related Articles
mp mainअतिथि शिक्षकों का वेतन दोगुना
September 3, 2023
मणिपुर राइफल्स के शिविर पर भीड़ का हमला
4 weeks ago
डिप्रैशन में रह रही महिला ने मैरिज एनिवर्सरी के दिन फांसी लगाई
October 18, 2023
Check Also
Close
-
जीआरपी ने 25 किलो गांजा बरामद, दो आरोपी गिरफतारOctober 14, 2023