Madhya PradeshState Election 2023

Gwalior politics: किसी मुगालते में ना रहे कांग्रेस : जयभान सिं

Gwalior: मप्र विधानसभा चुनाव की तैयारी के बीच आज ग्वालियर संभाग की बैठक में पहुंचे वरिष्ठ नेताओं ने एक बार फिर दावा किया कि मध्य प्रदेश में भाजपा की ही सरकार ही आयेगी। नेताओं ने कहा कि कांग्रेस किसी मुगालते में न रहे।
ग्वालियर संभाग की बैठक में शामिल होने पहुंचे पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक हो रही हैं, भाजपा में इस तरह की बैठकें होती हैं, कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारी बताई जाएगी, कैसे हमें जनता तक सरकार की बातें पहुंचानी हैं। कांग्रेस के जीत के दावे और मध्य प्रदेश में 2018 के परिणाम दोहराने के दावे को पवैया ने सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा कि 2018 के मुगालते में कांग्रेस ना रहे तब की बात और थी अब की बात और है, मुझे कहीं भी शिवराज सरकार के खिलाफ कोई असंतोष दिखाई नहीं दे रहा, किसान से लेकर कर्मचारी, नौजवान तक सब खुश हैं प्रदेश की महिलाएं खुश हैं , इस बार सरकार के प्रतिजो बयार है वो अलग ही है, इसलिए  इस बार हमारी ही सरकार बनेगी और ज्यादा मजबूती के साथ बनेगी।

गुटबाजी कांग्रेस का परंपरा: लाल सिंह
बैठक में शामिल होने पहुंचे पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बैठक में केंद्रीय मंत्रियों के मार्गदर्शन मिलेगा, संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों का मार्गदर्शन मिलेगा जिसके आधार पर कार्यकर्ता जनता के बीच जायेगा। उन्होंने कांग्रेस के गुटबाजी के दावों पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता अनुशासित सिपाही है , 18 साल में कोई भी गुटबाजी का वीडियो नहीं बता सकते जबकि कंग्रेस के आये दिन सामने आते हैं, सिंधिया गुट से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि ये बेकार की बातें फैलाई जाती हैं सिंधिया जी पार्टी के वरिष्ठ नेता है उनका अपना स्थान है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button