Uncategorized

ग्रो योर वैल्थ सेमिनार 9 सितंबर को, मुंबई व बेंगलोर से आ रहे इक्विटी

डेट, म्यूचुअल फंड्ज, रियल इस्टेट व स्टार्ट अप विशेषज्ञ साझा करेंगे विचार
भोपाल । निवेश सलाह संस्थानों -विजन इन्वेस्ट टेक व वेल्दी- द्वारा संयुक्त रूप से ‘ग्रो योर वैल्थ’ नामक कार्यक्रम 9 सितंबर को कोर्टयार्ड बाय मैरियट में सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। वेलदी के सह संस्थापक आदित्य अग्रवाल इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। इस सेमिनार में स्टार्ट अप निवेश पर भी चर्चा होगी।
विजन इन्वेस्ट टेक के निदेशक प्रदीप करमबेलकर ने आज जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में बताया कि कार्यक्रम में भोपाल सहित मुंबई और बेंगलुरु से आ रहे फ़ंड मैनेजर, स्टार्ट अप इन्वेस्टर्स व रियल इस्टेट क्षेत्र के विशेषज्ञ इसमें शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञ इक्विटी, डेट, म्यूचुअल फंड्ज, रियल इस्टेट व स्टार्ट अप इनवेस्टमेंट आदि निवेश विकल्पों पर अपने विचार साझा करेंगे। इस दौरान निवेश पत्रिका इनवेस्टमेंट एवेन्यू के 10 वे स्थापना वर्ष को भी मनाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button