Uncategorized

राज्यपाल ने कलेक्टर भोपाल को किया सम्मानित

भोपाल । राजधानी में सोमवार 17 जुलाई 2023 को राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि में जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य से अधिक धनराशि संग्रहित करने के लिए भोपाल जिले के उत्कृष्ट योगदान हेतु कलेक्टर भोपाल आशीष सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा भी उपस्थित थे।

सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर रिटायर्ड सैनिकों और उनके परिवारो की मदद के लिए विशेष अभियान चलाया जाता है। जिसमे आम जनता सहयोग करती है । इसके लिए भोपाल जिले ने लक्ष्य से अधिक सहयोग निधि एकत्रित कर अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।। इस उपलब्धि पर आज राज्यपाल @GovernorMP मंगुभाई पटेल द्वारा कलेक्टर @itsAsheeshSingh को राजभवन में प्रशस्ति पत्र तथा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button