Featured

सरकार ने अगस्त में जीएसटी से 1.6 लाख कमाए

ये पिछले साल के मुकाबले 11 प्रतिशत ज्यादा, जुलाई में 1.65 लाख करोड़ जुटाए थे

नई दिल्ली । सरकार ने अगस्त 2023 में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स यानी जीएसटी से 1.6 लाख करोड़ रुपए जुटाए हैं। ये एक साल पहले यानी अगस्त 2022 के मुकाबले 11 प्रतिशत ज्यादा है। तब जीएसटी से 1.43 लाख करोड़ रुपए जुटाए गए थे। वहीं एक महीने पहले जुलाई में सरकार ने 1.65 लाख करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन किया था। जीएसटी एक इनडायरेक्ट टैक्स है। इसे वैराइटी ऑफ प्रीवियस इनडायरेक्ट टैक्स (वैट), सर्विस टैक्स, परचेज टैक्स, एक्साइज ड्यूटी और कई इनडायरेक्ट टैक्स को रिप्लेस करने के लिए 2017 में लागू किया गया था। जीएसटी में 5, 12, 18 और 28 के चार स्लैब हैं।

Related Articles

Back to top button