Madhya Pradesh

ग्लैमरस ग्रुप ने बार्बी थीम पार्टी कर मचाई धूम

केरवा डैम की प्राकृतिक वादियों मैं बिताए हंसी-खुशी के पल

भोपाल । शहर में इन दिनों बार्बी थीम पार्टी का क्रेज जोरों पर है। इस ट्रेंडी थीम पर पार्टी आयोजित की ग्लैमरस ग्रुप की गर्ल्स ने । केरवा डैम की हरी भरी खूबसूरत वादियों में ग्रुप की सदस्यों ने हंसी-खुशी के पल बिताए सभी बार्बीज ने एक से बढ़कर एक बार्बी लुक में अपना जलवा बिखेरा डांस किए रैंम वाक किया ग्रुप की प्रमुख निशिता सिंह ने सभी ग्रुप मेंबर्स का स्वागत प्रिंसेज टाइटल व टिआरा पहनाकर किया । इसके साथ ही पार्टी का मेनू और गेम्स थीम को ध्यान में रखकर किए गए
इस पार्टी की खास बात यह थी की ग्रुप मेंबर्स अपने बच्चो को भी लेकर आए थे जिससे पार्टी का मज़ा दोगुना हो गया। वहीं ग्रुप एडमिन निशिता सिंह ने बताया कि ग्रुप के द्वारा प्रति माह ट्रेंडी थीम पर किटी पार्टी का आयोजन किया जाता है जिसमे हमेशा कुछ अलग हटकर किया जाता है।
पार्टी में होस्ट अनामिका शर्मा तोशिबा खरे, मोनिका यादव, रेनू यादव, पलक मालवीय वंशिका तलरेजा, नीता पासपोल आदि मेंबर्स शामिल रही

Related Articles

Back to top button