Featured

शासकीय नवीन कॉलेज में मतदान को लेकर किया आम जन को जागरूक

लोकतंत्र की सुनो पुकार

मत खोना अपना मत अधिकार

भोपाल। शासकीय कला एवं वाणिज्य(नवीन )महाविद्यालय,भोपाल में प्राचार्य डॉ शोभना जैन के मार्ग्रदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मल्टीमीडिया वेन का आयोजन किया गया जिसमें शहर के अलग-अलग हिस्सों में जैसे भोपाल रेलवे स्टेशन , पुरानी सब्जीमंडी, भीम नगर ओर न्यू मार्केट में की ओर सभी लोगो को मतदान देने के लिए जागरूक किया। जिसमें स्वयं सेवकों ने मोटू,पतलू, टॉम एंड जेरी, छोटा भीम जैसे ड्रेसअप पहन कर सभी स्वयं सेवकों ने अपने हाथो में मतदाता जागरूकता के पोस्टर लेकर सभी को मतदान के लिए जागरूक किया जिसकी आम जन ने काफी सराहना की यह गतिविधि राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी (महिला इकाई) सीमा राजपूत  एवं  मुस्कान सोलंकी  के मार्गदर्शन में कैंपस एंबेसेडर  प्रियंका महेश कुशवाह एवं कुशाग्र शर्मा के नेतृत्व में किया गया जिसमे संजना उइके , लक्ष्य पाठक , आकाश रावत, अभी खरया और देवेंद्र सिंह राजपूत ने अपनी सहभागिता दी ।

Related Articles

Back to top button