Madhya Pradesh

नीलम पार्क पर चयनित पटवारियों का जमावड़ा, सरकार के सामने रखी नियुक्ति की मांग

Patwari Exam 2023 : पटवारी परीक्षा परिणाम निकलने के बाद ही से लगातार इसको लेकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन और जमा बड़ों का लगना आम सी बात हो गई है। लेकिन अब तक जो प्रदर्शन प्रदेश में परीक्षा को लेकर किए जा रहे थे वह इसके विरोध में किए जा रहे थे।

लेकिन आज लगभग 8000 चयनित छात्र इस परीक्षा के परिणाम के विरोध में नहीं बल्कि समर्थन को लेकर भोपाल के नीलम पार्क में इकट्ठा हुए हैं। यह सभी परीक्षा में चयनित होने वाले अभ्यर्थी हैं जो सरकार के सामने अपनी मांग लेकर नीलम पार्क में इकट्ठा हुए हैं।

इन सभी चयनित 8000 छात्रों ने सरकार से अपनी नियुक्ति को लेकर मांग की है साथ ही यह भी कहा है कि ग्वालियर के विवादित NRI सेंटर को छोड़कर बाकी सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए।

आपको बता दें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही छात्रों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए पटवारी परीक्षा परिणाम पर उठाए जा रहे सवालों की जांच का आश्वासन दे चुके हैं। लेकिन इस सभी के बावजूद कई छात्र इस परीक्षा को निरस्त करने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।

इससे पहले कई चयनित छात्र गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बंगले पर भी पहुंचे थे जहां उन्होंने इंदौर के कुछ कोचिंग संस्थानों पर भी निशाना साधा था और प्रदर्शन को निजी कोचिंग संस्थानों का प्रायोजक प्रदर्शन बताया था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button