Featured

सेक्स रैकेट चलाने वाला गिरोह पकड़ा, पति-पत्नी सहित आधा दर्जन गिरफ्तार

Guna sex racket busted : सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा शहर में सक्रिय सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए पति-पत्नी सहित आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह कीा महिला सदस्य द्वारा सोशल मीडिया पर लोगों से दोस्ती कर और फिर सेक्स वीडियो बनाकर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लोगों को ब्लैकमेल किया जाता है। गिरोह द्वारा हाल ही में शहर के एक कपडा व्यवसायी को अपने जाल में फंसाकर 3 लाख रुपये की डिमांड की गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 अगस्त को शहर के एक कपडा व्यवसायी द्वारा गुना कोतवाली में रिपोर्ट करते हुए बताया गया था कि 15 जुलाई के आसपास उसको फेसबुक मेसेंजर पर एक महिला का कॉल आया। जिसने खुद को गुना की निवासी बताते हुए और अपनी कुछ परेशानियां बताकर 3 हजार रुपये की मदद करने की मांग की गई। उसके द्वारा दयाभाव रखते हुए उस महिला से मिलकर उसे 03 हजार रुपये नकद दिए गए थे। इसके 5-6 दिन बाद उसे उक्त महिला का फिर से कॉल आया और अपनी तबियत खराब होने का बोलकर दवाई के लिए पैसों की मांग की मानवतावश उसने उसे पच्चीस सौ रुपये उसे दवाई के लिए दे दिए। इस दौरान महिला द्वारा 1 अगस्त को अपनी किटी खुलने पर पैसे ब्याज सहित लौटाने का भी बोला गया था। जब 1 अगस्त को उसने महिला से अपने पैसे वापस मांगे गए तो उसके द्वारा बोला गया कि उसकी किटी पार्टी की एक सदस्य की मौत हो जाने के कारण पैसे बाद में मिल पाएंगे। इसके बाद 5 अगस्त को महिला का उसे फिर से कॉल आया और बोला कि उसकी तबियत खराब होने से वह पैसे देने नही आ सकती और पैसे लेने के लिए उसे कस्तूरबा नगर में अपनी सहेली के घर जाने के लिए बोला। जिस पर वह पैसे लेने के लिए कस्तूरबानगर पहुंचा। जहां उक्त महिला भी उसे मिली और मकान के पोर्च में बैठाकर चाय पिलाई चाय पीने के बाद उसका सिर चकराने लगा तो महिला द्वारा उससे अंदर कमरे में जाकर लेटने के लिए बोला तो वह कमरे में जाकर बैठ गया। इस दौरान महिला द्वारा उसके साथ अश्लील हरकतें कर संबंध बनाए गए। इसके बाद वह वापस अपने घर आ गया था। 22 अगस्त को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके कॉल कर बोला गया कि उसके पास मेरी अश्लील वीडियो है और फिर उस वीडियो को उस व्यक्ति द्वारा उसके व्हाट्सएप पर भेज दी। जिसे उसने थोडा ही देख पाया और फिर सेंडर द्वारा वीडियो को डिलीट कर दिया। इसके एक-दो घंटे बाद महिला द्वारा उसे फोन कर बोला गया कि किसी ने अपनी वीडियो बना ली और जो वीडियो डिलीट करने के बदले पैसों की मांग कर रहा है, पैसे तुम्हे देने पडेंगे। इसके बाद उक्त महिला एवं उस अज्ञात व्यक्ति द्वारा उससे कई बार पैसो की डिमांड की गई और वीडियो डिलीट करने के बदले 3 लाख रुपये देने का दबाव बनाया। पैसे न देने पर वीडियो वायरल कर बदनाम करने, केस दर्ज करवाने एवं बर्वाद करने की धमकी दी गई। जिसकी रिपोर्ट पर से गुना कोतवाली में उक्त महिला आरोपिया सहित अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 385, 420, 201, 120बी भादवि इजाफा धारा 328 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। उक्त मामले में पुलिस ने आरोपीगण देवेन्द्र पुत्र प्रीतम सिंह जादौन निवासीगण भगत सिंह कॉलोनी, अमित कुचबंधिया पुत्र खिल्लू गौड निवासी राधा कॉलोनी, आशीष सेन पुत्र नरेन्द्र सेन निवासी चौधरन कॉलोनी, चंद्रमोहन उर्फ चंदू पुत्र शिवचरण ओझा निवासी श्रीराम कॉलोनी, श्याम सोनी निवासी सदर बाजार एवं 6-गिरोह की महिला सदस्य आरोपिया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। आरोपियों के कब्जे से 4 मोबाइल, एक पेनड्राइव, एक वाईफाई, एक हिडन कैमरा एवं एक मेमोरी कार्ड जप्त किया गया है। गिरफ्तारशुदा आरोपियों द्वारा पूछताछ पर सेक्स रैकेट चलाना स्वीकार करते हुए बताया कि उनके गिरोह की महिला सदस्य के माध्यम से सोशल मीडिया पर लोगों से दोस्ती कर उन्हें अपने जाल में फंसाते हैं और उन्हें अपने पते पर बुलाकर नशे की गोलियां खिलाकर उनके साथ संबंध बनाते हुए कमरे में लगे बल्व के होल्डर में लगाए गए हिडन कैमरा से वीडियो बनाकर, वीडियो डिलीट करने के बदले में लोगों को ब्लैकमेल करते थे। उनके द्वारा उक्त घटना के अलावा भी अन्य लोगों के साथ भी ब्लैकमेलिंग की इस तरह की अन्य बारदातें करना बताया है। पुलिस की इस कार्रवाई में टीआई निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, अमित अग्रवाल, प्रभात कटारे, अमित कलावत, जोगेश शर्मा, अशोक सरोज, प्रवेन्द्र भदोरिया, नरेन्द्र रघुवंशी, कुलदीप भदौरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Related Articles

Back to top button