Madhya PradeshState

तालाब में नहाने गए एक साथ चार बच्चे डूबे, मौके पर हुई मौत

स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नैगवां की घटना,
– गांव मे पसरा मातम, प्रशासन की बड़ी लाफ़रवाही
– घटनाओं के बाद भी नही किये जा रहे सुरक्षा के इंतजाम,
– पुलिस ने मर्ग किया कायम

कटनी/स्लीमनाबाद । थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नैगवां के छपरा हार मैं रविवार को बहुत बड़ा हादसा घटित हुआ। जिससे पूरा नैगवा गांव मे मातम पसर गया। नैगवा गांव के छपरा हार मैं तालाब मैं चार बच्चों के मृत शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी फैलते ही पूरे गांव मे मातम पसर गया। परिजनों के रो रो कर बुरा हाल हो गए। घटना की जानकारी स्लीमनाबाद पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुँची पुलिस ने शवों को कब्जे मैं लेते हुए पीएम के लिए स्लीमनाबाद अस्प्ताल भिजवाया। उपनिरीक्षक नेहा मौर्य ने बताया कि नैगवा के छपरा हार मैं तालाब मैं चार बच्चों की तालाब मैं डूबने से मौत हुईहै।
जिसमे मृतक शशिप्रताप सिंह पिता गजराज सिंह उम्र 14 वर्ष,मयंक सिंह यादव पिता काशीराम यादव उम्र 13 वर्ष, शौर्य सिंह पिता अवधेश सिंह उम्र 13 वर्ष व धर्मवीर वंशकार पिता रामकुमार उम्र 11 वर्ष सभी ग्राम नैगवा निवासी है। मृतकों के शवों को प्राथमिक उपचार हेतु स्लीमनाबाद अस्पताल ले जाया गया था।जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि रविवार का दिन था।सभी चारो बच्चे खेलने घर से प्रात 10 बजे निकले थे। लेकिन जब देर शाम 4बजे तक घर नही लौटे तो उनकी खोजबीन की गई।जिसमें छपरा हार जहां 300 एकड़ भूमि पर बहुत बड़े जलाशय बांध का निर्माण हो रहा है। उसके एक हिस्से तालाब के पास साइकिल में कपड़े रखे दिखे। जिससे उक्त तालाब में ग्रामीण जन जिन्हें तैरना आता था उन्होंने खोजबीन शुरू की गई। जहां एक के बाद एक चार बच्चों के शव मिले। शवो को तालाब से बाहर निकाला गया। घटना के बाद हालात देख परिजनों व ग्रामीण स्तब्ध रह गए। पूरे क्षेत्र मे खबर फैलते ही बडी संख्या मे लोग घटना स्थल पहुँच गए।
– सुरक्षा के नही पुख्ता इंतजाम, प्रशासन कर रहा खिलवाड़-
जिले मे एक के बाद एक घटनाएं तालाबो, वॉटर फॉलो में घटित हो चुकी है।लेकिन उसके बाद भी उक्त स्थान जो हादसों को न्यौता दे रहे है, वहां प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के उपाय नही किये जा रहे है। जिससे आये दिन घटनाएं घटित हो रही है।

इनका कहना है
स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के नैगवा छपरा हार मैं रविवार को चार बच्चों की तालाब मैं डूबने से मौत का मामला प्रकाश मैं आया है।जो बहुत बड़ी घटना है।मृतको के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान करवाई जाएगी।साथ ही उक्त घटना स्थल का भी निरीक्षण किया जाएगा।आगे जो भी स्थिति सामने आएगी उस आधार पर प्रक्रिया प्रस्तावित की जाएगी।
– प्रदीप मिश्रा एसडीएम

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button