लघूशका के लिये रुका था घायल, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
भोपाल। शाहपुरा थाना इलाके में रात के समय सड़क किनारे लघूशंका के लिये रुके एक ड्रायवर से कार सवार तीन अज्ञात बदमाशो ने विवाद करते हुए उस पर तलवार से कातिलाना हमला कर दिया। घायल कांग्रेस के एक पूर्व मंत्री के बेटे का वाहन चलाता है। घटना में ड्राइवर के पैर में गंभीर चोट आई है, शिकायत मिलने पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला कायम कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।
पुलिस के अनुसार 38 वर्षीय महेंद्र सिंह मीणा ने अपनी शिकायत में बताया कि वह बागमुगलिया, थाना बागसेवनिया क्षेत्र में रहते हैं, और कांग्रेस के पूर्व मंत्री स्वर्गीय हजारी लाल रघुवंशी के बेटे प्रीतम सिंह रघुवंशी की कार चलाते हैं। रविवार रात करीब 11 बजे वह प्रीतम सिंह को कान्हा टावर उनके घर पर छोड़ने के बाद कार पार्किंग में खड़ी की और अपने दो पहिया वाहन से घर जाने के लिए निकल गए। रास्ते में लघूशंका के लिये उन्होनें दानापानी रोड पर स्थित अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट के पास अपना वाहन रोका और सड़क किनारे पेशाब करने लगे। उसी दौरान एक कार उनके पास आकर रुकी जिसमें बैठे तीन अज्ञात युवको ने नीचे उतरते ही बिना कोई बातचीत या कारण के उनके साथ गाली गलौज करनी शुरु कर दी। महेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह तीनो युवको को जानता नहीं था, और न ही उसकी किसी से रजिंश चल रही है। युवको की अचानक की गई गाली-गलौच उसे समझ नहीं आई, उसने उनका विरोध करते हुए कहा कि वो लोग कौन है, और उसे गालिंया क्यो दे रहे है। इस पर आरोपियो ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। महेंद्र ने जब ताकत से उनका विरोध करते हुए हाथापाई की तब एक युवक ने तलवार निकालकर महेंद्र पर वार कर दिया। तलवार के हमले से महेंद्र के पैर में गंभीर चोट आई और खून निकल आया। बाद में आरोपी उसे धमकाते हुए वहॉ से फरार हो गये। ड्रायवर ने घटना की जानकारी प्रीतम सिंह को दी। प्रीतम उसे इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे और पुलिस को शिकायत की। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। फरियादी द्वारा बताये गये हुलिये के साथ ही पुलिस बदमाशो की पहचान जुटाने के लिये सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। अधिकारियो का कहना है कि जल्द ही बदमाशो को दबोच लिया जायेगा।