Madhya Pradesh

पूर्व डीजीपी अवैध कब्जे के आरोन में घिरे

BHOPAL NEWS : मध्य प्रदेश के पूर्व आईपीएस राजेन्द्र कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक खाली प्लॉट में निर्माण करवाते हुए नजर आ रहे है इस निर्माण के दौरान एक महिला और पुरुष उनसे निवेदन कर रहे है की अवैध तरीके से इस निर्माण को कर रहे है लेकिन पूर्व आईपीएस उल्टा महिला को ही धमकाते हुए चेतावनी दे रहे है की यही काम कारवाएगे। वीडियो में साफ देखा और सुना जा सकता है की संभ्रांत घर की महिला बार- बार निवेदन कर रही है की राजेन्द्र कुमार प्लॉट की एंट्री बंद न करवाए जो पूरी तरह से गलत है लेकिन पूर्व आईपीएस उसे अपने हाथ पर हाथ मारकर चुनौती दे रहे है कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता वह जो चाहे करेंगे।
भोपाल की जिस सोसायटी में पूर्व आईपीएस राजेंद्र कुमार रहते है, उससे लगे एक प्लॉट के मालिक से उनका विवाद हुआ है, शिकायतकर्ता की माने तो उसके और अन्य लोगों के घर की एंट्री इस प्लॉट से है, लेकिन पूर्व आईपीएस इस इस प्लॉट को बंद करवा रहे है, और उस पर कब्जा कर रहे है,यह प्लॉट जहां से लोगों का आना जाना है उनके घर की सोसायटी से लगा है, लोगों का कहना है की इस प्लॉट से एंट्री की परमिशन है लेकिन राजेन्द्र कुमार अपना रसूख दिखाकर इस प्लॉट को न सिर्फ बंद करवा रहे है बल्कि इस पर खाली जगह पर कब्जा करना चाहते है,

Related Articles

Back to top button