मैं समझता हूं आदिवासियों के दु:ख दर्द को
खालवा । मैं खास करके आपके लिए खालवा में आया हूं। बस 17 तारीख को आपके विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी को बहुमत से जताइए। क्षेत्र के विकास एवं रोजगार की जिम्मेदारी मैं लेता हूं। यह बात शुक्रवार को खंडवा के खालवा में आयोजित कांग्रेस की आम सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कही।
कमल नाथ ने कहा कि मैं आदिवासियों के दु:ख दर्द को समझता हूं। प्रदेश के क्या हाल हैं आप सब जानते हैं। हमें किसानों, बच्चों व नवजवानों के भविष्य की चिंता है। क्षेत्र का युवा कमीशन नहीं रोजगार चाहता है। अपना भविष्य बनाना चाहता है। हमारे कांग्रेस के 15 माह के कार्यकाल में एक दो माह तो आचार संहिता में निकल गए। पूर्व सीएम ने कहा कि 11 माह के कार्यकाल में अपनी नीति एवं नियत का परिचय देते हुए 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया। इसमें खंडवा जिले के 58 हजार किसानों का 260 करोड़ का कर्जा माफ किया। हर विकासखंड में गौ शालाएं बनवाई। बिजली बिल माफ व हाफ किए, पेंशन बढ़ाई। यह सब किया कोई पाप तो नहीं किया।
कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज को चुनाव के पहले लाड़ली बहना नजर आई। इससे पूर्व बहनें लाड़ली नहीं थी क्या? हमारी कांग्रेस की सरकार बनते ही हम अपने वचन पत्र को पूरा करेंगे। माता बहनों के सम्मान सुरक्षा एवं युवाओं को रोजगार का वचन देते हैं। किसानों का गेहूं 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदी करेंगे।
उलटी गिनती शुरू हो गई है
सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रमुख कमल नाथ ने कुछ सरकारी कर्मचारियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि कल के बाद परसों भी आता है। जो प्रशासन भाजपा की गुलामी कर रहा है, कान खोल के सुन ले उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सिर्फ छह दिन शेष हैं।