forest news : पेड़ों-वन के नुकसान की शिकायत के लिए पोर्टल शुरू

New Dehli forest news : राजधानी में पेड़, वन व वन्यजीवों को नुकसान पहुंचाने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पोर्टल फॉर ग्रीन रोहिणी सेक्टर-15 में छठे वन महोत्सव की शुरुआत पर लॉन्च किया गया। वन महोत्सव में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के पदाधिकारियों व बड़ी संख्या में इको क्लब के छात्रों, शिक्षकों ने भाग लिया। इस अवसर पर लोगों को मुफ्त में पौधे वितरित किए गए। ग्रीन हेल्पलाइन नंबर 1800-11-8600 पर पेड़ काटने व नुकसान पहुंचाने, वन भूमि पर अतिक्रमण का प्रयास करने, वन्य जीवन को खतरा, वन्यजीवों के बचाव और वन्यजीव अपराध की शिकायत करने पर कार्रवाई की जाएगी। https://ghl.eforest.delhi.gov.in पर भी शिकायत की जा सकती है। छठे वन महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत गोपाल राय ने पौधरोपण से की। उन्होंने बताया कि दिल्ली की ग्रीन बेल्ट को बढ़ाने और प्रदूषण को कम करने के लिए हर साल पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। दिल्ली में साल 2013 में हरित क्षेत्र 20 फीसदी था जो साल 2021 में बढ़कर 23.06 फीसदी हो गया है। इस वर्ष भी 52 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस मौके पर विधायक राजेश गुप्ता, महेंद्र गोयल, ऋतुराज गोविन्द, जय भगवान समेत कई नेता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।