Madhya Pradesh

food sefty मिलावट रोकने एक दर्जन से अधिक खाद्यान्न दुकानों की जांच की गई

Bhopal food sefty news : रक्षाबंधन पर्व को दृष्टिगत कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा मिष्ठान्न निर्माता एवं विक्रेता प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण किया जा रहा है ।

इस दौरान विभिन्न प्रतिष्ठानों कुबेर डेयरी, गुलमोहर, त्रिलंगा मथुरा पेड़ा, मावा, चमचम, नमकीन, मां कर्मा स्वीट्स्, छोला रोड़ बृज स्वीट्स्, मनीषा मार्केट, शाहपुरा मलाई बर्फी, रसगुल्ला, इलाइची बर्फी, गुलाबजामुन, मिल्क केक, नमकीन मथुरा पेड़ा, इलाइची पेड़ा, इलाइची बर्फी, मठरी, छप्पनभोग चूना भट्टी,देव रेस्टोरेंट,भानपुर मावा पेड़ा, मलाई टिकिया, मिल्क केक, नमकीन, राजस्थान स्वीट्स, गुलमोहर, त्रिलंगा बाबूजी स्वीट्स् एण्ड डेयरी, कैंची छोला इलाइची पेड़ा, अंजीर बर्फी, मावा बर्फी, नमकीन मावा, सोन पपड़ी, चाहत स्वीट्स्, मीनाल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, कुबेर डेयरी, ई-7, अरेरा कॉलोनी, मलाई पेड़ा, बेसन लड्डू, नमकपारे, सोनपपड़ी मावा, पनीर, बादाम बर्फी, नवरंग नमकीन, रिलाइंस रिटेल लि., ऑरा मॉल, गुलमोहर बेसन लड्डू, सोनपपड़ी, श्रीराम डेयरी फार्म, छोला नाका मावा, सोनपपड़ी से नमूनें लिये गये।

अभिहित अधिकारी देवेन्द्र वर्मा के मार्गदर्शन में रक्षाबंधन पर्व पर मिठाइयों तथा नमकीन की खपत बढ़ने के कारण खाद्य सुरक्षा प्रशासन की ओर से निर्माता प्रतिष्ठानों का निरीक्षण प्राथमिकता से किया जा रहा हैं लिये गये नमूने विश्लेषण के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, भोपाल प्रेषित किये जा रहे हैं । नमूने के अवमानक अथवा मिलावटी पाये जाने खाद्य संरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के प्रावधानों के अनुसार न्यायालयीन कार्यवाही की जायेगी ।

Related Articles

Back to top button