Uncategorized

खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने ईट राइट चैलेंज-3″ के रेग्यूलेटरी नमूना ड्राइव किए

भोपाल । कलेक्टर भोपाल आशीष सिंह के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा ईट राइट चैलेंज-3 के अन्तर्गत रेग्यूलेटरी नमूनों के कुल 3 एवं सर्विलेंस नमूनों के कुल 6 ड्राइव पूर्ण किये गये हैं । विगत दिवस अभिहित अधिकारी देवेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा ड्राइव हेतु चुनी गई फूड कैटिगिरी स्वीटनर्स का नमूना लेते हुये खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जुमेराती स्थित मनीष ट्रेडर्स् से गुड़ एवं शक्कर में सुन्दरलाल रमेश कुमार जैन से गुड़ के दो. बाग सेवनिया स्थित पारस किराना स्टोर से शक्कर एवं गुड, सी.डी. शॉपिंग हब से मिश्री और गुड़, गुप्ता डेयरी से शक्कर एवं शक्कर बूरा तथा आजाद मार्केट स्थित नमिता ट्रेडर्स से शक्कर तथा मिश्री के नमूने लिये गये हैं । लिये गये नमूनों को परीक्षण हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, भोपाल प्रेषित किया गया है जांच उपरांत खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button