Featured

हल्के किस्म के ट्रांसफार्मर की वजह से अन्नदाता हो रहा है परेशान:वर्मा

शीघ्र ही बदले जाए जले हुए ट्रांसफार्मर

देवास । पूर्व मंत्री एवं विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने बार-बार जल रहे ट्रांसफार्मर को लेकर कहा की शिवराज सिंह सरकार द्वारा हल्के किस्म के ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं जो पर्याप्त लोड नहीं उठाने के कारण जल रहे हैं। पूरी तरह से घटिया किस्म के ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। किसान परेशान हो रहा है साथ ही अक्रोशित भी है। श्री वर्मा ने अधीक्षण यंत्री से कहा है कि रबी की फसल को लेकर किसान खेतों में काम कर रहा है। किसान को पूरे समय बिजली की आवश्यकता है। पर्याप्त बिजली नहीं मिलने के कारण उसकी फसल के खराब होने का अंदेशा बना हुआ है। इसी के साथ श्री वर्मा ने कहा कि सोनकच्छ विधानसभा के ग्राम खूट खेड़ा ग्रिड तत्काल रविवार तक चालू की जाए। साथ वर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते हुए जले हुए ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया तो मुझे सड़कों पर आकर किसानों के हक में आंदोलन करना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button