Uncategorized

2025 तक आ रही हवा में उड़ने वाली इलेक्ट्रिक कार

सड़क पर भी चलेगी, बुकिंग सिर्फ 12 हजार रुपये में
नई दिल्‍ली । अब आम लोगों का कार के साथ हवा उडने का सपना जल्द साकार होने वाला है। हवा में उड़ने वाली इलेक्ट्रिक कार साल 2025 तक बाजार में आने की पूरी संभावना है। अमेरिकी कंपनी एलेफ एयरोनॉटिक्स को फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन से यह कार बनाने की मंजूरी मिल गई है। एलेफ एयरोनॉटिक्‍स फ्लाइंग कार एलन मस्‍क की कंपनी स्‍पेसएक्‍स की सहायता से बनाएगी। कंपनी का दावा है कि उसके द्वारा बनाए जाने वाली यह कार हवा में उड़ेगी और सड़क पर दौड़ेगी भी। एलेफ मॉडल ए फ्लाइंग कार की कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये होगी। अमेरिका ने किसी कंपनी को ये मंजूरी पहली बार दी है। एलेफ मॉडल ए फ्लाइंग कार एक इलेक्ट्रिक कार होगी। फुल चार्ज होने पर यह सड़क पर 200 किलोमीटर चलेगी तो वहीं हवा में 177 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। एलेफ एरोनॉटिक्स की शुरुआत 2015 में हुई। उड़ने वाली कार बनाने के लिए इस कंपनी की नींव रखी गई थी। 7 साल बाद यानी पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने मॉडल ए फ्लाइंग कार का प्रोटोटाइप बनाने का खुलासा किया था। तब कंपनी ने दावा किया था कि 2025 तक यह कार मार्केट में लॉन्च हो जाएगी। इसका डिजाइन भविष्य में उड़ान भरने वाली गाड़ियों की तरह है। कार में 8 प्रापेलर लगाए जाएंगे। शुरुआत में इस कार में दो यात्री ही बैठ पाएंगे। कंपनी ने इस कार के लिए ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है। इसे 12,200 रुपये देकर बुक कराया जा सकता है। कार की कीमत 2.5 करोड़ रुपये रखी गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एलेफ के सीईओ जिम डुखोवनी का कहना है कि यह कार पर्यावरण के अनुकूल तो है ही साथ ही तेज आवागमन की सुविधा भी प्रदान करेगी। विमानों के लिहाज से मॉडल ए को हम एक छोटा कदम, तो कारों के लिए एक बड़ा कदम कह सकते हैं।उड़ने वाली कार बनाने की दौड़ में कई कंपनियां हैं। एक चार सीटर फ्लाइंग कार को लॉस वेगास में आयोजित सीईएस 2023 में प्रदर्शित किया गया था। इस कार को फ्लाइट टेस्टिंग की अनुमति मिल चुकी है। इस कार की कीमत 6 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button