Five people died after two planes collided in Mexico : ला गैलानसिटा । मैक्सिको के उत्तरी राज्य डुरांगो में दो निजी हल्के विमानों के टकराने से पांच लोगों की दुखद मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार दो विमानों के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हुई है। राज्य प्राधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना सोमवार सुबह पश्चिमी डुरांगो के ला गैलानसिटा शहर में एक छोटी हवाई पट्टी पर हुई जहां पर पहले से ही बहुत गंदगी थी। राज्य के सुरक्षा सचिवालय ने बताया कि दो विमान तब टकरा गए जब एक उड़ान भर रहा था और दूसरा उतर रहा था। हालांकि दोनों हल्के विमान थे। टक्कर के बाद दोनों विमानों में आग लग गई। सरकारी एजेंसी ने बताया कि दुर्घटना में सभी पांच यात्रियों की मौत की पुष्टि हो गई। राज्य के अधिकारी दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए मामले की जांच कर रहे हैं।
Related Articles
शेमारू उमंग के कलाकारों ने साल 2023 के अपने गणेशोत्सव को लेकर बताई यह ख़ास बातें, जानिए कैसे किया अपने गणेश जी का स्वागत !
September 26, 2023
18 लाख का बिजली बिल देख उडे कपल के होश, ग्यारह साल से नहीं भरा बिल, जला रहे थे फ्री में
October 31, 2023
कालाकोट जंगल में दो आतंकी ढेर, 48 घंटे से चल रही मुठभेड़
October 4, 2023
Check Also
Close