Featured

दो निजी हल्के विमानों की टक्कर में पांच लोगों की मौत

Five people died after two planes collided in Mexico : ला गैलानसिटा । मैक्सिको के उत्तरी राज्य डुरांगो में दो निजी हल्के विमानों के टकराने से पांच लोगों की दुखद मौत हो गई। ‎मिली जानकारी के अनुसार ‎दो ‎विमानों के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हुई है। राज्य प्राधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया ‎कि दुर्घटना सोमवार सुबह पश्चिमी डुरांगो के ला गैलानसिटा शहर में एक छोटी हवाई पट्टी पर हुई जहां पर पहले से ही बहुत गंदगी थी। राज्य के सुरक्षा सचिवालय ने बताया कि दो विमान तब टकरा गए जब एक उड़ान भर रहा था और दूसरा उतर रहा था। हालां‎कि दोनों हल्के विमान थे। टक्कर के बाद दोनों विमानों में आग लग गई। सरकारी एजेंसी ने बताया कि दुर्घटना में सभी पांच यात्रियों की मौत की पु‎ष्टि हो गई। राज्य के अधिकारी दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के ‎लिए मामले की जांच कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button