Featured

पहले युवती ने चैटिंग कर अधेड़ को फसांया जाल, लगाई लाखो की चपत

Bhopal Fraud in the name of providing online games :  शाहजहांनाबाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर चार कंपनियों के खिलाफ ऑनलाइन गेम खिलाने के नाम पर जालसाजी करने का मामला कायम किया है। पीड़ीत अधेड़ से ऑनलाइन गेम खिलाने का झांसा देकर पांच लाख की रकम ऐंठी गई थी। फरियादी को पहले युवती ने चैटिंग कर अपने जाल में फसाया फिर ऑनलाइन गेम खिलाने के बहाने उससे अलग-अलग किस्तों में रकम ऐंठ ली गई। पुलिस के अनुसार प्रभु नगर ईदगाह हिल्स में रहने वाले 51 वर्षीय दिनेश सायरानी के मोबाइल पर मई 2021 में एक युवती को वाट्सएप पर मैसेज आया था। बाद में उनकी युवती से उनकी चैटिंग होने लगी, कई दिनों की चैटिंग के बाद युवती ने दिनेश को ऑनलाइन गेम खिलाने का कहकर गेम से जुड़ी एक लिंक भेजी। उसकी बातों में आकर फरियादी दिनेश ऑनलाइन गेम के जाल में फंस गए। गेम के दौरान ही वह इससे संबधित कई कंपनियों से जुड़ गये। इन कंपनियो ने उनसे अलग-अलग समय में पांच लाख रुपए की रकम जमा करा ली। फरियादी की रकम डूबने पर उन्हें अहसास हुआ की उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। और इस फर्जीवाड़े में कई जगह पर उनके नाम के दस्तावेजों में हेरफेर कर उनका इस्तेमाल किया गया। इसके बाद उन्होंने कोर्ट में परिवाद दायर किया था। सुनवाई पूरी होने पर अदालत ने प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिये थे, जिसके बाद पुलिस ने ईशग्रूट प्रायवेट कंपनी लिमिटेड, केशव चित्रा इयर कंपनी, सरोज पांडे दोमट टेकाम प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला कायम कर आगे की जॉच शुरु कर दी है।

Related Articles

Back to top button