National

Dehli : एम्स में आग लगी

New Dehli : दिल्ली एम्स में सोमवार सुबह करीब 11:55 बजे आग लग गई। आग एंडोस्कोपी रुम में लगी। ये कमरा इमरजेंसी वार्ड के ऊपर बना हुआ है। हादसे के दौरान अस्पताल में मौजूद लोगों ने मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला। एंडोस्कोपी रूम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। अस्पताल के स्टाफ ने बताया कि मरीजों को सुरक्षित निकालने के बाद फायर ब्रिगेड टीम को आग की जानकारी दी गई। इसके बाद 13 फायर टेंडर घटनास्थल पर पहुंचे और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद करीब 1 बजे आग पर काबू पा लिया। हालांकि, आग किस वजह से लगी, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। इमरजेंसी वार्ड के मरीजों को भी दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button