Featured

बहोरीबंद विधानसभा के सपा प्रत्याशी शंकर महतो के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

चुनाव आयोग के नियमो के उलंघन का मामला, 

 बहोरीबंद । विधानसभा चुनाव में बहोरीबंद विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शंकर महतो के खिलाफ चुनाव आयोग के नियमों को ताक पर रखकर मनमाने तरीके से नकली मतपत्र एवं पर्चे छपवा कर परिवहन किए जाने पर बहोरीबंद पुलिस ने शंकर महतो सहित दो कार्यकर्ताओं एवं प्रिंटिंग प्रेस संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर ने बताया की 9 नवंबर की रात बहोरीबंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एसएसटी नाका सिंदुरसी में वाहनों की चेकिंग की जा रही थाई। इसी दौरान वाहन क्रमांक एमपी 20 सीएच 4087 में 20000 नग नकली मतपत्र तथा 300 नग बैनर पाए गए। उक्त वाहन में चालक वीरेंद्र विश्वकर्मा निवासी पथराड़ी पिपरिया तथा साथ बैठे गोविंद पटेल अभिकर्ता समाजवादी पार्टी द्वारा परिवहन कर ले जाया जा रहा था। पकड़े गए मत पत्रों में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार शंकर महतो का नाम व फोटो तथा चुनाव चिन्ह छपा था। पकड़े गए मत पत्रों में प्रकाशक, मुद्रक तथा संख्या नहीं छपी थी। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 (क) के नियमों का उल्लंघन तथा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश की अवहेलना होते हुए पाए जाने पर बहोरीबंद पुलिस ने वाहन चालक वीरेंद्र विश्वकर्मा, अभिकर्ता गोविंद पटेल, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी शंकर महतो तथा प्रोपराइटर स्टाइलिस्ट स्क्रीन कछियाना चौक जबलपुर के खिलाफ धारा 127(क) लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 एवं भादवि की धारा 188 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

Related Articles

Back to top button