Featured

डाबर के चेयरमैन पर एफआईआर

नई दिल्ली । डाबर ग्रुप के चेयरमैन मोहित बर्मन और डायरेक्टर गौरव बर्मन के खिलाफ दर्ज हुई स्नढ्ढक्र को कंपनी ने मिशिवियस एक्ट यानी शरारती कृत्य बताया है। डाबर के प्रवक्ता ने कहा कि हमें ऐसी किसी भी एफाईआर के बारे में जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। यदि यह जानकारी वास्तव में सही है तो यह दुर्भावनापूर्ण इरादे से प्रेरित लगती है, जो बिना किसी सबूत के है। हम इन आरोपों को खारिज करते हैं। हमें विश्वास है कि कानूनी प्रक्रिया हमारी रेपुटेशन को धूमिल करने के इस प्रयास की असली वजह को उजागर करेगी।

एफआईआर के अनुसार, मोहित बर्मन को आरोपी के रूम में 16वें नंबर पर लिस्ट किया गया है, जबकि गौरव बर्मन 18वें नंबर पर है। वहीं एक्टर साहिल खान का नाम 26 नंबर पर है। सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश बनकर की शिकायत पर सात नवंबर को ये एफआईआर दर्ज की गई थी।

Related Articles

Back to top button