NationalState

finence minister ED raid :झारखंड के वित्त मंत्री उरांव के ठिकानों पर छापा

शराब माफियाओं से कनेक्शन का आरोप
Ranchi ED raid : ईडी ने झारखंड राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव( finence minister rameshwar URao) के निजी आवास पर छापेमारी की है। ये छापेमारी वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव के शराब माफियाओं से कनेक्शन के कारण की गई है। बताया जा रहा है कि दारू माफिया योगेंद्र तिवारी के बिजनेस में रोहित उरांव का बड़ा निवेश है।
ईडी की ये छापेमारी रांची के हरमू और बरियातू में हुई है। वहीं, इस बीच छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में धनबाद, जामताड़ा समेत विभिन्न शहरों में शराब कारोबारी योगेन्द्र तिवारी के कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। मिली जानकारी के अनुसार, रांची, धनबाद, दुमका, जामताड़ा समेत कई शहरों में ईडी की दर्जनों टीमों ने छापेमारी की है। धनबाद के बेकारबांध स्थित राधिका कौशिकी अपार्टमेंट में भी रेड की कार्रवाई की गई है। कौशिकी राधिका अपार्टमेंट में योगेन्द्र तिवारी के कर्मी के घर पर ईडी ने रेड डाली है। इसके साथ ही धनबाद के ग्रेवाल अपार्टमेंट में भी इडी ने छापेमारी की है। जामताड़ा में भी शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के ठिकाने पर छापेमारी की गई है। वहीं पलामू में रामेश्वर उरांव के पैतृक गांव चियांकी में भी ईडी की टीम पहुंची और पुश्तैनी घर में छापेमारी की। वहीं, पलामू में ही मिहिजाम स्थित आर्या इन होटल एवं एसबीआई बिल्डिंग के दूसरे तल्ले स्थित कार्यालय में भी रेड डाली गई।बता दें कि मंत्री रामेश्वर उरांव अपने बेटे रोहित उरांव के साथ रहते हैं। मंत्री रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव पर शराब घोटाला मामले में संलिप्तता के आरोप हैं और इस क्रम में ईडी ने रांची में सात ठिकानों पर छापेमारी की है।

Related Articles

Back to top button