EntertainmentMadhya Pradesh

फिल्म अभिनेत्री कनिका तिवारी ने लड्डू गोपाल की पूजा अर्चना की

मिसेज यूनिवर्स अमृता त्रिपाठी द्वारा पर्यावरण की रक्षा का दिया संदेश
भोपाल । शहर में वात्सल्य पर्व रक्षाबंधन उमंग उत्साह के साथ मनाया गया मंदिरों में अनुष्ठान हुए वहीं सामाजिक संगठनों ने पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया शहर की बेटी सुप्रसिद्ध अदाकारा कनिका तिवारी लड्डू गोपाल का विशेष श्रंगार कर पूजा अर्चना की और उन्हें राखी बांधकर सभी देशवासियों के सफल सुखद समृद्ध जीवन की कामना की वहीं दूसरी और अमृता त्रिपाठी जो मिसेज यूनिवर्स 2022 में साउथ कोरिया काम्पडीसन्न मे रही
मिसेज यूनिवर्स अमृता त्रिपाठी द्वारा पर्यावरण की रक्षा का संदेश देते हुए पौधे को रक्षा सूत्र. . बाधा और ऑस्ट्रेलिया मैं निवासरत उनके भाई आईटी इंजीनियर वारिस द्विवेदी से ऑनलाइन फोन पर बात कर शुभकामनाएं दी वारिस द्विवेदी भी ऑस्ट्रेलिया में सोशल वर्क कर रहे हैं भोपाल की बेटी कनिका तिवारी और अमृता त्रिपाठी ने वात्सल्य पर्व पर संदेश में कहा भोपाल को प्रदूषण मुक्त रखकर स्वच्छ और सुंदर बनाएं ।

Related Articles

Back to top button