Uncategorized

आफिस में घुसकर पिस्टल अडा लूटे पचास हजार

इंदौर । एक बार फिर शहर में अपराधों के तेजी से बढ़ते ग्राफ में, मादक पदार्थों की तस्करी नशाखोरी, चाकूबाजी के साथ डकैती, चोरी और लूट की वारदातें लगातार हो रही है । बेख़ौफ़ बदमाश दिन दहाड़े दिलेरी से वारदातों को अंजाम दे रहीं हैं ऐसी ही एक वारदात में बाईक पर आए बदमाशों ने व्यापारी के आफिस में घुस उसपर कट्टा अडा उससे पचास हजार रुपए छीन लिए हालांकि मामला सीसीटीवी कैमरो में कैद हो गया है जिन्हें अब पुलिस खंगाल रही है। लूट की यह वारदात भंवरकुआ थाना क्षेत्र के पालदा स्थित एक फ़ैक्ट्री में हुई जहां बाइक से आए दो अज्ञात बदमाशों ने ऑफिस में घुसकर वायर कारोबारी को पिस्टल अड़ाई और 50 हजार लूट कर भाग गए । सूचना के बाद भंवरकुआं पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए । पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर रही है ।

भंवरकुआ टीआई शशिकांत चौरसिया के अनुसार पालदा स्थित वायर फैक्ट्री के संचालक नितेश अग्रवाल अपने साथी के साथ केबिन में बैठे थे तभी बाइक पर सवार अज्ञात बदमाश आए और पिस्टल की नोक पर लूट करके भाग गए । बदमाशों ने व्यापारी पर फायर करने की भी कोशिश की , लेकिन फायर नहीं हो पाया । वारदात के बाद व्यापारियों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आक्रोश है ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button