Featured

महिला पुलिस अधिकारी की बेटी ने नौंवी मजिंल से कुदकर की खुदकुशी

भोपाल । राजधानी के कमला नगर थाना इलाके में स्थित बहूमजिंला रिवेयरा हाइट्स के बी ब्लॉक की नौवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय किशोरी अपनी नानी के घर उनसे मिलने आई थी। थाना पुलिस से मिली जानकारी के महिला महती उर्फ मैत्री (17) चार इमली स्थित शासकीय आवास में अपने माता-पिता के साथ रहती थी। इन दिनो प्रतियोगिता परीक्षाओ की तैयारी कर रही मैत्री के मैत्री के पिता संदीप दीक्षित यातायात विभाग में एडिशनल डीसीपी रह चुके हैं, जबकि उसकी मां शालिनी दीक्षित एडिशनल डीसीपी जोन-3 है, माता-पिता चुनाव ड्यूटी में फिलहाल सीहोर में थे। बताया गया है कि गुरुवार शाम को मैत्री चार इमली से अपनी दादी को नानी के घर जाकर आने का कहकर बाहर गई थी। उसकी नानी रिवेरा हाइट्स कमला नगर में आठवीं मंजिल पर रहती है। बीती रात वह अपनी दादी से नानी से मिलने का कहकर घर से निकली और करीब साढ़े नो बजे वो रिवेरा हाइट्स के बी-ब्लॉक के फ्लैट पर पहुंची थी।

इसके थोड़ी देर बाद ही मैत्री बिल्डिंग से नीचे गिर गई। वह छत पर थी, या फिर बालकनी से गिरी इसकी सही जानकारी सामने नहीं आ सकी है। हादसे के समय कुछ बच्चे नीचे खेल रहे थे। अचानक तेज आवाज सुनकरन वह मौके पर पहुंचे जहॉ उन्हें जमीन पर मैत्री पड़ी नजर आई। इसकी जानकारी बच्चों ने अपने परिजनो को दी, जिसके बाद पुलिस और मैत्री के परिजनों को इसकी सूचना मिली थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम सहित कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र भी घटनास्थल पर पहुंच गये थे। उन्होंने कमला नगर टीआई को हादसे की जॉच के संबधित आवश्यक निर्देश दिये। घटना की जानकारी मिलते ही मैत्री के परिजन भोपाल पहुंच गए थे। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मर्ग कायम कर पुलिस कारणो की जॉच कर रही है। बताया गया है कि पुलिस को बिल्डिंग की छत से छात्रा की एक डायरी मिली है, जिसकी पड़ताल के बाद आत्महत्या के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है। वहीं पुलिस मृतका के परिजनों और उसके करीबी दोस्तों से भी पूछताछ कर उसके मोबाइल की डिटेल भी खंगाल रही है। अधिकारियो के मुताबिक जॉच पूरी होने के बाद ही खुदकुशी के सही कारणो का खुलासा हो सकेगा, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button