Featured

फैशन डिजाइनिंग छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत

भोपाल । राजधानी के टीटी नगर थाना इलाके में इंजीनियरिंग छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत हो जाने की घटना प्रकाश मे आई है। छात्रा को उसकी मॉ बेसूध हालत में इलाज के लिये जेपी अस्पताल लेकर पहुंची थीं, वहां शुरुआती चेकअप के बाद ही डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जॉच कर रही पुलिस टीम की मुश्किल यह है कि शुरुआती जॉच में छात्रा का गला कसने के निशान नजर आ रहे है, जिससे अनूमान था कि उसने फांसी लगाई होगी। लेकिन घटनास्थल की पड़ताल करने पर वहां ऐसा कोई साक्ष्य नजर नहीं आया जिससे फांसी लगाने की पुष्टि हो सके। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर पीएम रिर्पोट का इंतेजार कर रही है। थाना पुलिस ने बताया कि अंजली काम्प्लेक्स टीटी नगर में रहने वाली 21 वर्षीय दर्शिता श्रीवास्तव पुत्री विष्णुप्रसाद फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही थी। छात्रा के पिता कई साल पहले परिवार से अलग हो गये थे। इसके बाद उसकी मा ने दूसरी शादी की थी, लेकिन दूसरे पति का भी कोरोना काल में निधन हो गया था। फिलहाल वह भाई साबेनय श्रीवास्तव के साथ रहती थी। परिवार वालो ने पुलिस को बताया किबुधवार सुबह करीब 11 बजे मां पूजा पाठ के बाद दर्शिता के कमरे में गई तो उसे दर्शिता बेड पर बेसूध पड़ी नजर आई। घबराहट के मारे में उन्होंने बेटी का शरीर पकड़कर आवाज लगाते हुए जोर से हिलाया डूलाया तब दर्शिता के मुंह से केवल मम्मी शब्द निकला और वह बेहोश हो गई। आसपास के लोगो की मदद से मौ उसे तत्काल ही इलाज के लिये जेपी अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही छात्रा की मौत हो चूकी थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेजा जहॉ से बाद में छात्रा का शव परिवार वालो को सौंप दिया गया। शुरुआती जॉच में सामने आया है कि युवती के गले पर चोट के निशान हैं, वहीं उसके एक पांव का नाखून भी टूटा मिला है। जॉच टीम का कहना है, कि शार्ट पीएम आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। जिसके आधार पर आगे की जॉच की जायेगी।

Related Articles

Back to top button