भोपाल । अवैध रूप से शराब तस्करी करने वाले बदमाशों के खिलाफ इन दियनों आबकारी विभाग पूरी तरह एक्शन मोड में है। इसी कड़ी में विभाग ने एक ऐसे तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो बाइक से हजारों रुपए की कीमत की शराब लेकर जा रहा था। सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक से अवैध शराब लेकर जा रहा है। खबर मिलते ही विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए नंबर की बाइक लेकर जा रहे आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास मौजूद झोले में 64 लीटर देशी शराब बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी की पहचान 48 वर्षीय गुलाब सिंह पिता बोगलाल वर्मा निवासी अन्ना नगर के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ आबकारी नियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने शराब सहित बाइक को भी जप्त किया है। गौरतलब है की एक दिन पहले ही आबकारी विभाग ने आरोपी शुभम पिता कार्तिक मंडल निवासी पंचशीलनगर को दो पहिया वाहन से शराब तस्करी करते हुए 41 पाव प्लेन देशी शराब सहित गिरफ्तार किया था। दीपन रायचुरा ने बताया कि अवैध रूप से शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
Related Articles
Check Also
Close
-
कर्मचारी हितैषी सरकार बनाने 5 नवंबर से शुरू होगा मतदान महादान अभियानOctober 23, 2023