नौकरी छोड़ने के बाद भी इंस्पेक्टरी का रौब जमा रहे पूर्व इंस्पेक्टर के खिलाफ प्रकरण दर्ज

एसडीएम कार्यालय में जाति प्रमाण-पत्र बनाने के लिए बना रहा था दबाव
भोपाल । राजधानी के टीटी नगर इलाके में स्थित एसडीएम कार्यालय में पूर्व इंस्पेक्टर जाति प्रमाण-पत्र बनवाने को लेकर बाबुओं पर दबाव बना रहा था। युवक खुद को इंस्पेक्टर बताते हुए रौब दिखा रहा था। लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कि युवक इंस्पेक्टर है। इसी बात को लेकर उसकी पटवारी और आरआई से भी बहस हो गई। पटवारी और आरआई उसे थाने लेकर पहुंच गए। टीआई चैन सिंह रघुवंशी ने बताया कि युवक फर्जी इंस्पेक्टर नहीं है। सुनील सिलावट 32 गंज सीहोर का रहने वाला है, और वेपीटीआरआई में पदस्थ थ। उसने बीती 17 जुलाई को इस्तीफा दिया है। शुक्रवार को वो टीटी नगर एसडीएम कार्यालय में पुलिस इंस्पेक्टर होने की धौंस दिखा रहा था। जब लोगों ने आईडी मांगी तो नहीं बता सका। आरआई और पटवारी को फर्जी होने का शक हुआ तो वे उसे टीटी नगर थाने लेकर पहुंचे। फिलहाल आरोपी युवक के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।