Entertainment

गेम चेंजर की शूटिंग हो गई है पूरी : राम चरण

गेम चेंजर की शूटिंग पूरी कर बोले एक्टर
मुंबई । आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर की शूटिंग पूरी हो चुकी है। पैन इंडिया स्टार राम चरण ने यह जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरों का एक कोलाज साझा कर दी। राम चरण को पहली तस्वीर में हेलीकॉप्टर की ओर बढ़ते हुए देखा जा सकता है, जबकि दूसरी तस्वीर शूटिंग खत्म होने के बाद की है।
एक्टर ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, खेल बदलने वाला है! गेम चेंजर की शूटिंग पूरी हो गई है… अब सिनेमाघरों में मिलते हैं।राम चरण के इस पोस्ट को सामंथा रूथ प्रभु और आलिम हकीम जैसी हस्तियों ने लाइक किया है। यह एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म है, राम चरण इसके फाइनल शेड्यूल की शूटिंग आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में कर रहे थे। इसका निर्देशन एस. शंकर ने किया है। वहीं निर्माण श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस ने किया है। इस फिल्म में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी, जयराम, अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, सुनील, समुथिरकानी और नासर लीड रोल में हैं। गेम चेंजर में एक्टर तिहरे किरदार यानि ट्रिपल रोल में नजर आएंगे। गेम चेंजर की रिलीजि डेट का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह पांच भाषाओं तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज की जाएगी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, राम चरण जल्द फिल्म गेम चेंजर के अलावा आरसी 16 और आरसी 17 में भी नजर आएंगे। आरसी 16 एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें वह एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के अपोजिट नजर आएंगे। इसका निर्देशन बुच्ची बाबू करेंगे। इस फिल्म में कन्नड़ सुपरस्टार शिवा राजकुमार भी दिखाई देंगे। फिल्म का संगीत एआर रहमान ने तैयार कर लिया है। आरसी 17 की घोषणा राम चरण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली के मौके पर की थी।

Related Articles