Entertainment

बिग बॉस 18′ में मल्लिका शेरावत का धमाकेदार प्रवेश, दर्शकों को मिलेगा खास सरप्राइज

मुंबई: मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत नजर आने वाली हैं। यह शो हाल ही में शुरू हुआ है, और इस हफ्ते के वीकेंड का वार एपिसोड में दर्शकों को एक विशेष सरप्राइज मिलने की संभावना है।

मल्लिका का खास प्रोमो
हाल ही में शो के मेकर्स ने एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें मल्लिका शेरावत और सलमान खान के बीच मस्ती और फ्लर्टिंग का मजेदार सीन देखने को मिला है। कलर्स टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए इस प्रोमो में मल्लिका ने अपने ग्लैमरस ऑरेंज लहंगे में तहलका मचाया है। वहीं, सलमान खान ब्लू जैकेट और ब्लैक शर्ट में हैंडसम नजर आ रहे हैं।

प्रोमो में मल्लिका सलमान से कहती हैं, “आप और मैं… मेरी आंखों में आंखें डालकर देखिए न सलमान, आग लग जाएगी।” इसके बाद मल्लिका ने सलमान को भारत का मोस्ट एलिजिबल बैचलर बताते हुए मस्ती भरे अंदाज में उन्हें अपनी आंखों और दिल में बसाने का इशारा किया।

डांस और रोमांच
इस प्रोमो में मल्लिका और सलमान के बीच डांस की झलक भी दिखाई गई है। वीडियो के अंत में मल्लिका सलमान के गाल पर एक किस करती हैं, जो फैंस के दिल को छू लेता है। मल्लिका शो में अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ को प्रमोट करने आई हैं, जिसमें उन्होंने चंदा का किरदार निभाया है। फिल्म में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Related Articles