अमिताभ बच्चन ने बेटे और दोस्तों संग देखी कल्कि 2898 एडी
फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से 369.50 करोड़ का किया बिजनेस
मुंबई,। फिल्म कल्कि 2898 एडी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म के कमाई देखकर निर्माता बहुत खुश हैं। फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और अमिताभ बच्चन अहम रोल में हैं। रविवार की रात को अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक बच्चन और दोस्त के साथ फिल्म देखी। बिग बी ने अपने ब्लॉग लिखा रविवारों का रविवार. बड़े पर्दे पर कुछ दोस्तों के साथ कल्कि देखी। इसे पहली बार देखा। आईमैक्स में थियेटर का माहौल, खूबसूरती और सुविधाएं प्रभावशाली थीं। सालों से बाहर नहीं निकला था लेकिन बेहतरी का गवाह बनना संतुष्टिदायक होता है। अभिषेक ने भी फिल्म को लेकर अपना अनुभव बताया अभिषेक ने कल्कि 2898 एडी का एक शब्द में रिव्यू किया। उन्होंने फिल्म को वॉओ कहा।
फिल्म कल्कि 2898 एडी के बॉक्स ऑफिस पर गुरुवार को 95.3 करोड़ रुपए की कमाई की थी। शुक्रवार को 57.6 करोड़ कमाए। एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी ने शनिवार और रविवार को 64.5 करोड़ और 86 करोड़ रुपए की कमाई की यानी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का चार दिनों का कलेक्शन 302.4 करोड़ है। फिल्म कल्कि ने तीन दिनों में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से 369.50 करोड़ का बिजनेस किया है। बता दें फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है, जिसे बनाने में मेकर्स के 600 करोड़ रुपये खर्च किए यह भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है।