Entertainment

सन ऑफ सरदार’ 2 में बेटे युग संग धमाल मचाएंगे अजय देवगन

मुंबई । निर्माताओं ने ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल लाने की तैयारी शुरु कर दी है। विजय कुमार अरोड़ा के डायरेक्शन में इसे फिर से बनाया जा रहा है। जिसकी झलक एक्टर ने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर करके दिखाई है। वीडियो में 14 साल के बेटे युग भी नजर आ रहे हैं।
अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर फिल्म का खुलासा किया। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड में की जा रही है। जहां ‘सन ऑफ सरदार’ में अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी दिखाई दी थी, संजय दत्त भी अहम किरदार में नजर आए थे। वहीं अब ये दोंनो ही कलाकार नजर नहीं आएंगे। सोनाक्षी सिन्हा की जगह मृणाल ठाकुर नजर आएंगी। अजय देवगन ने जो वीडियो शेयर किया हैं। उसमें वह गुरुद्वारा में सिर पर रुमाल बांधकर मत्था टेकते हुए देखे जा रहे हैं। इसके बाद क्लैप बोर्ड पकड़े हुए उनके बेटे युग नजर आते हैं। मृणाल ठाकुर पंजाबी रोल में नजर आ रही हैं, ढोल बजा रही है। उनके साथ कई लोग बाराती बनकर नाच रहै हैं। चंकी पांडे भी ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संजय दत्त को एक्टर रवि किशन के साथ रिप्लेस किया गया है।
उनके बाहर होने का कारण यूके वीजा में आ रही दिक्कत बताई जा रही हैं अजय देवगन ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सन ऑफ सरदार 2 का सफर प्रार्थनाओं, आशीर्वाद और एक बेहतरीन टीम के साथ शुरू हुआ’। ‘सन ऑफ सरदार 2‘ की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां पर इसका पिछला पार्ट खत्म हुआ था’। साल 2012 में रिलीज हुई अजय देवगन और संजय दत्त स्टारर ‘सन ऑफ सरदार’ फिल्म के सिक्वल में अब एक बार फिर दर्शकों को कॉमेडी का नया तड़का नये अंदाज में देखने को मिलेगा।

Related Articles