Featured

एनपीएस में सुधार के लिए गठित सोमनाथंन कमेटी का बहिष्कार करेंगे कर्मचारी

भोपाल। मध्य प्रदेश के 5 लाख एनपीएस धारक कर्मचारीयों ने केंद्र सरकार द्वारा एनपीएस में सुधार के लिए गठित टी वी सोमनाथंन कमेटी का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है टीवी सोमनाथंन कमेटी का बहिष्कार करने के निर्णय लेने में ओ पी एस आंदोलन समिति राष्ट्रीय एनपीएस संघ ओ पी एस बचाओ आंदोलन के पदाधिकारी शामिल है।

राष्ट्रीय ओ पी एस आंदोलन समिति के अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि केंद्र सरकार द्वारा एनपीएस में सुधार के लिए गठित की गई टीवी सोमनाथंन कमेटी छलावा है मध्य प्रदेश का 5 लाख एनपीएस धारक कर्मचारी केंद्र सरकार को 2 वर्ष पहले ही ज्ञापन सौंप कर का अवगत कर चुका है की एनपीएस धारक कर्मचारियों को एनपीएस में सुधार या संशोधन मंजूर नहीं है एनपीएस नई पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना ओ पी एस ही प्रदेश का 5 लाख एनपीएस धारक कर्मचारी मंजूर करेगा टीवी सोमनाथंन कमेटी बाजारवादी एनपीएस नई पेंशन योजना को लाभप्रद बनाने की बात कह रही है लेकिन उन बिंदुओं का खुलासा मध्य प्रदेश के एनपीएस धारक कर्मचारियों के समक्ष नहीं कर रही है जिन बिंदुओं के आधार पर एनपीएस नई पेंशन योजना को लाभप्रद बनाया जाएगा इसी तरह का छलावा सन 2005 में एनपीएस योजना को लागू करते समय कर्मचारियों से किया गया था सन 2005 में भी कर्मचारी से कहा था की नई पेंशन योजना एनपीएस लागू करने से कर्मचारियों को पेंशन में बड़े लाभ होंगे और एनपीएस के अच्छे परिणाम आएंगे लेकिन एनपीएस योजना कर्मचारियों के लिए नुकसान की योजना साबित हुई है देश का 83 लाख एवं मध्य प्रदेश का 5 लाख एनपीएस धारक कर्मचारी ओ पी एस पुरानी पेंशन योजना को ही कर्मचारी हितैषी मानता है ओ पी एस बुढ़ापे की लाठी है पुरानी पेंशन योजना ही सरकार द्वारा संचालित पेंशन योजना है बाजारवादी पेंशन योजना नहीं है पुरानी पेंशन योजना में कर्मचारियों को अंतिम वेतन का 50% राशि पेंशन के रूप में सेवानिवृत्ति पर मिलती है पुरानी पेंशन योजना में सेवा निवृत्त कर्मचारियों की मृत्यु होने पर उसके परिवार को परिवार पेंशन मिलती है सेवानिवृत्ति के समय कई फंडो का भुगतान किया जाता है पुरानी पेंशन योजना में सेवाकाल के दौरान जमा की गई पूर्ण राशि का भुगतान किया जाता है साथ ही ब्याज भी दिया जाता है पुरानी पेंशन योजना में समय-समय पर आकस्मिक राशि निकालने की सुविधा होती है जबकि एनपीएस नई पेंशन योजना में कोई व्यवस्था नहीं है राष्ट्रीय ओ पी एस आंदोलन समिति ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग करी है कि टी वी सोमनाथंन कमेटी को तत्काल निरस्त किया जाए तथा एनपीएस में सुधार के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना ओ पी एस को लागू करने के नई कमेटी का गठन किया जाए ।

                             

Related Articles

Back to top button