Madhya Pradesh

Employees NEWS : 25 अगस्त को तालाबंदी, नहीं खुलेंगे प्रदेश के कार्यालय

BHOPAL Employees NEWS :   मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा एवं 6 संगठनों के संयुक्त मंच के द्वारा 39 सूत्रीय मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में  25 अगस्त को ऐतिहासिक तालाबंदी की जाएगी, अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने ने बताया कि कई लंबित मांगों को लेकर पूरे प्रदेश यह विरोध प्रदर्शन होगा।

प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली, प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों को शीघ्र पदोन्नति दिए जाने, प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों को गृह भाड़ा भत्ता दिए जाने, प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों को मेडिक्लेम की सुविधा दिए जाने, लिपिक कर्मचारी को मंत्रालय के समान ग्रेड पे दिए जाने आदि प्रमुख मांगों को लेकर पूरे प्रदेश के अधिकारियों कर्मचारियों ने 25 अगस्त को सामूहिक अवकाश का आवेदन अपने-अपने कार्यालय प्रमुखों को सौपा है।

इसी क्रम में कल यानि 25 अगस्त को पूरे प्रदेश के सभी न्यायालय , तहसील कार्यालय ,जनपद कार्यालय ,कलेक्टर कार्यालय, कमिश्नर कार्यालय, सभी कोषालय ,पंजीयन कार्यालय, के साथ-साथ भोपाल स्थित सभी विभाग अध्यक्ष कार्यालय में पूर्णत कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे और सभी कार्यालय बंद रहेंगे कल पूरे प्रदेश में किसी भी प्रकार की कोई रजिस्ट्री आदि का कार्य नहीं होगा

Related Articles

Back to top button