NationalUncategorized

हाथियों का आतंक, मकान को तोडा, वृद्ध महिला को पटक-पटककर मार डाला

Terror of elephants, house demolished, old woman beaten to death : कोरबा जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है हर दूसरे तीसरे दिन हाथी किसी न किसी क्षेत्र में घुसकर जन-धन की हानि पहुंचा रहे हैं। इसी तारतम्य में कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम पनगांव में देर रात हाथियों का झुंड विचरण कर रहा था। वन विभाग ने इसके लिए गांव में मुनादी भी कराई थी लेकिन अलसुबह लगभग 4 बजे 40 हाथियों का झुंड सीधे ग्राम में घुस गया और एक मकान को ध्वस्त कर दिया तब घर में 84 वर्षीय महिला बुद्ध कुंवर मौजूद थी जो भाग नहीं पाई। हाथी ने उक्त वृद्ध महिला को पटक-पटककर मौत के घाट उतार दिया। जबकि घर में मौजूद अन्य लोग किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाने में सफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही वन मंडल अधिकारी कुमार निशांत दलबल सहित मौके पर पहुंचे और मृतका के परिजनों को आर्थिक सहायता की राशि प्रदान की। हाथियों के झुंड की निगरानी के लिए वन विभाग की टीम अलग-अलग क्षेत्र में डेरा डाली हुई है। बताया जाता है कि 40 हाथियों का झुंड आसपास के इलाके में विचरण कर रहा है जिसमें से 7 हाथियों का झुंड कोरबी की ओर निकला है। हाथियों की निगरानी के लिए टीम लगातार प्रयास में जुटी हुई है। उल्लेखनीय है कि 2 दिन पहले ही हाथियों ने दो महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया था। पिछले तीन दिनों में कटघोरा वन मंडल में अब तक हाथी हमले से तीन महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। लगातार हाथी हमले की बढ़ती घटनाओं ने वनांचल क्षेत्र में ग्रामीणों को भयभीत कर रखा है।

Related Articles

Back to top button