जयपुर| | राजस्थान सहित देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है, ऐसे में ईडी की टीम जगह-जगह छापा मार कार्रवाई भी कर रही है| इसी कड़ी में राजस्थान के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के ठिकानों पर ईडी ने छापा मार कार्रवाई की है|
राजस्थान स्थित सीकर में डोटासरा के निवास पर ईडी ने छापा मारा है| जानकारी अनुसार दौसा में विधायक ओमप्रकाश हुड़ला के ठिकानों पर भी ईडी की टीम ने छापा मारा है| बताया जा रहा है कि पेपर लीक कांड से जोड़कर यह कार्रवाई की गई है| जयपुर, सीकर और दौसा में एक साथ ईडी ने कार्रवाई की है| करीब आधा दर्जन ठिकानों पर छापा मारा है|
ईडी ने यह कार्रवाई सीआरपीएफ की सुरक्षा में की है| ईडी ने पहली बार निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुडला पर कार्रवाई करते हुए छापा मारा है| सूत्र बताते हैं कि हुडला के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही ईडी की जद में आ गये थे| गौरतलब है कि पेपर लीकर मामले को भाजपा सांसद किरोड़ी लाल लगातार उठाते रहे हैं, ऐसे में ईडी की कार्रवाई को इस मामले से जोड़कर देखा जा रहा है|
यहां बतलाते चलें कि इस कार्रवाई से पहले नागौर और डीडवाना जिले में भी ईडी टीम ने कार्रवाई की थी| पेपर लीक मामले से जुड़े खारिया गांव के रहने वाले राहुल भाकर और सुरेंद्र भाकर के घर पर भी ईडी की टीम पहुंच चुकी है| चकढाणी गांव के यजुवेंद्र जांगड़ी के घर की भी तलाशी ईडी ले चुकी है| बरहाल राजस्थान के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापा मार कर राजनीतिक गलियारे में भी गर्मी ला दी है|