भोपाल । राजधानी में आज प्रवर्तक निदेशालय ने पीपुल्स ग्रुप के यहां पर कार्यवाई की जिसमें ईडी के अधिकारियों ने मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल, प्रिंटिंग मशीन में के ठिकानों को सील कर दिया गया है। यह कार्यवाही ED ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की है ।मध्य प्रदेश में ED की बड़ी कार्रवाई की है। ED ने पीपुल्स ग्रुप पर शिंकजा कस दिया है। मनी लांड्रिंग के तहत 230 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी अटैच कर दी गयी है। कुर्क की गई सम्पत्तियों में लैंड, बिल्डिंग, मशीनरी, कॉलेज, स्कूल, ट्रेनिंग सेंटर, पेपर मिल प्रिंटिंग मशीन भी शामिल हैं।
देश भर में चल रही ईडी की कार्रवाई की जद में अब भोपाल का पीपुल्स ग्रुप भी आ गया है। ईडी ने इस ग्रुप की 230 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच कर दी है। इस ग्रुप के भोपाल में मेडकल कॉलेज, अस्पताल और मीडिया संस्थान, मॉल सहित कई संस्थान हैं। जो संपत्ति अटैच की गयी उसमें ये सब शामिल हैं।
मनी लॉन्ड्रिंग का केस
पिछले महीने पीपुल्स समूह पर ED ने छापेमार कार्रवाई की थी। एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने 8 लाख नगद सहित तमाम दस्तावेज जब्त किए थे। पीपुल्स ग्रुप पर ED ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। ED ने पीपुल्स ग्रुप की जो संपत्ति अटैच की है उसमें तमाम जमीनें, भवन, स्कूल, कॉलेज, पेपर मिल, ट्रेनिंग सेंटर और तमाम मशीनरी शामिल हैं।