मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, अनूपपुर और सिंगरौली में घर से बाहर निकले लोग

Bhopal news : मध्यप्रदेश के अनूपपुर और सिंगरौली जिले में सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे भूकंप के झटके महसूस किए हैं। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3।9 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र छत्तीसगढ़ का सरगुजा रहा। जानकारी के अनुसार सोमवार रात आठ बजकर 6 मिनट पर छत्तीसगढ़ के सरगुजा में धरती कांपी थी। 3।9 तीव्रता के झटके लगे हैं। भूकंप का हाइपोसेंटर 11 किलोमीटर गहराई पर रहा। इसका असर मध्यप्रदेश के अनूपपुर और सिंगरौली में भी रहा। हलचल महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए।
सरगुजा में आधे घंटे के भीतर दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए जिससे लोगो मे हड़कंप है। सरगुजा में एक साल के भीतर करीब करीब 6 से 7 बार झटके महसूस किए गए,, सोमवार को रात करीब 8 बजकर 2 मिनट और रात करीब 8 बजकर 26 मिनट पर झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र गुमगा बताया जा रहा है साथ ही इसकी तीव्रता करीब 4 रिएक्टर थी और धरती की सतह से इसका केंद्र करीब 10 किलोमीटर बताया जा रहा है। भूकंप के झटके के कारण लोग घरों से बाहर आ गए और उनके चहरे पर डर साफ देखा जा रहा था हालांकि इस भूकम्प के झटके से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नही आई है।