Featured

Earn While you Learn सीखो कमाओ योजना

भोपाल । महाविद्यालय के फ्लेगशिप प्रोग्राम (हुनर ) के अंतर्गत अध्ययनरत छात्राओं एवं नोगा (पुर्व छात्राओं) द्वारा नूतन दिपावली धमाका मेला 6.7 एवं 8 नवम्बर 2023 को गर्ल्स कॉमन रूम में आयोजित किया जा रहा है।

उक्त मेले मे महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ शैलबाला सिंह बघेल ने दीपावली का दिया जलाकर उदघाटन किया। छात्राओं द्वारा सजावटी दिये, ड्रेस मटेरियल, आर्टिफिशियल हैन्ड मेड ज्वैलरी, होम डेकोरेटिव आइटम कच्ची घानी के विभिन्न प्रकार के तेल (सरसों, मूंगफली, तिल, नारियल) आदि । खाद्य सामग्री (लड्डु, नमकीन, पकवान, गुजिया ) संग्रह सामग्री, जैसे विभिन्न लगभग 10-11 स्टाल लगाए। सभी कर्मचारी, स्टाफ छात्राएं, प्राध्यापकगण, अतिथि विद्वान ने उक्त मेले मे खरीददारी की एवं छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम Earn While you Learn की प्रभारी डॉ लक्षमी अग्निहोत्री, सदस्य डॉ सीमा रजा, डॉ निशी शर्मा डॉ भावना रमैया, छात्रा सहयोगी कु रक्षंदा खान, कु शमा खान सभी के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा। छात्राओं कि सहभागिता सराहनीय रही।

Related Articles

Back to top button