भोपाल । शाहजहांनाबाद थाना इलाके में शराब के नशे में खाना खाने बैठै पति को जब बैंगन की सब्जी नजर आई तब वह आगबबूला होकर हंगामा करने लगा। पत्नि ने जब उसे हंगामा करने से मना किया तब पति ने उसके साथ मारपीट करते हुए छूरी से हमला कर घायल कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में स्थित मल्टी वाजेपयी नगर, ईदगाह हिल्स में रहने वाली 40 वर्षीय संगीता राठौर पत्नि राजू कीर ने शिकायत करते हुए बताया कि वह अपना घर संभालने के साथ ही अन्य घरो में साफ सफाई का काम भी करने जाती है। उसके पति को शराब पीने की लत है। मंगलवार देर रात पति राजू शराब के नशे में घर आया और खाना खाने किचन में चला गया। खाने में उसे बैगन की सब्जी नजर आने पर वह गुस्सा हो गया। उसने हंगामा करते हुए घर का सामान फेंकने के साथ ही पत्नि के साथ गालीगलौज करनी शुरु कर दी। संगीता ने जब उसे गालियां देने के साथ ही घर में उत्पात मचाने से मना किया तब राजू किचन से सब्जी काटने वाला चाकू लेकर आया और पत्नि के साथ मारपीट करते हुए चाकू से उस पर हमला कर दिया। अपने बचाव में संगीता ने हाथ आगे किया जिससे चाकू उसके हाथ मे लगा और उसके हाथ का अंगूठा बूरी तरह से कट गया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Related Articles
ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार , 9 लाख रुपये की स्मैक जब्त
September 2, 2023
पुलिसकर्मी को मकान सूना छोड़ना पड़ा महंगा, चोरो ने पत्नि की ज्वैलरी सहित सात लाख का माल किया पार
October 26, 2023
एसबीआई कार्ड के ग्राहक को फेस्टिव ऑफर 2023 में 27.5% तक के कैशबैक
October 26, 2023
फिर सामने आया एफबी फ्रैंड के लव, सैक्स और धोखे का मामला
October 4, 2023
Check Also
Close
-
पुरानी पेंशन योजना मोदी सरकार की गले की फ़ांस बनीOctober 3, 2023