Madhya Pradesh
Double Decker Flyover News : 306 करोड़ की लागत से भोपाल में बनेगा मध्यप्रदेश का पहला डबल डेकर फ्लाई ओवर

भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राज्य का पहला डबल डेकर फ्लाईओवर बनने जा रहा है। शिवराज कैबिनेट की मीटिंग में 3 किलोमीटर लंबे इस से कॉरिडोर को बनाए जाने की मंजूरी मिल गई है। लगभग 306 करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया जाने वाला है। बैरागढ़ से लगाकर हलालपुर बस स्टैंड तक इसका निर्माण होगा और ट्रैफिक जाम की समस्या से नागरिकों को छुटकारा मिलेगा। इस फ्लाईओवर के नीचे से बस निकलेगी और ऊपर से मेट्रो ट्रेन दौड़ लगाएगी।
प्रदेश का पहला डबल डेकर फ्लाईओवर
राजधानी भोपाल को बड़ी सौगात मिली है और यहां पर सिक्स लेन डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में इस तरह का कॉरिडोर कहीं पर भी नहीं है। पिछले 1 साल से इसे बनाए जाने की प्रक्रिया चल रही थी। पहले चार लेन का एलिवेटेड रोड प्रस्तावित हुआ था जिसे बाद में सिक्स लेन में बदल दिया गया। इस मार्ग के बन जाने के बाद सबसे ज्यादा लाभ भोपाल से इंदौर आने जाने वाले लोगों को होने वाला है।
इस फ्लाईओवर के नीचे व्यापारियों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जाने वाली है। 3 किलोमीटर के इस निर्माण को पूरा करने में 3 साल का वक्त लगने वाला है। इसके नीचे बीआरटीएस भी आ रहा है जिसे निर्माण पूरा होने के बाद हटा दिया जाएगा।