रुक जाना नहीं, कहीं तू हार के, राहों में साये मिलेंगे बहार के…
भोपाल ! बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल के सभागार में मंगलवार ५ सितंबर २०२३ को शिक्षक के दिवस अवसर पर गुरूवे नम: शिक्षक सम्मान एवं संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मे क्षेत्रीय विधायक कृष्णा गौर ने छात्र- छात्राओं से सीधा संवाद करते हुए बेबाकी से अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत ,अपने प्रेरणास्त्रोत, उच्च शिक्षा पा कर राजनीति में करियर, लोकतंत्र का मूल भाव और प्रथम वार के वोटरो के लिए मार्गदर्शन दिया .
आपने कहा कि राजनीति करियर बनाने का क्षेत्र नहीं है ,यह राष्ट्र सेवा का क्षेत्र है ,अपने प्रेरणास्त्रोत के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री मंत्री स्व.श्री अटल बिहारी वाजपेयी, वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को याद किया ,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पृष्ठभूमि का परिवार होने से बचपन से ही देशप्रेम और राष्ट्र सेवा की भावना रही विवाह पश्चात जीवन के दुर्लभ मोड़ पर राजनीति मे कदम रखा .पूज्य बाबू जी के मार्गदर्शन ने महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह की .दूसरों की सेवा करने से मन को प्रसन्नता मिलती है ,मन की प्रसन्नता ही शारीरिक सुन्दरता प्रदान करती है स्वयं के लिए यह ईश्वर की देन मानती हैं. प्रत्येक मतदाता को वोट देना चाहिए, क्योकि जीत हार मे एक वोट बहुत मायने रखता है.इस अवसर पर अपने पसंदीदा गाने -किसी की मुस्कुराहटों पर हों निसार …रुक जाना नहीं ,कहीं तू हार के , राहो साये मिलेंगे बहार के …. सुनाए
कार्यक्रम के प्रारंभ में जनभागीदारी अध्यक्ष श्री बारेलाल अहिरवार, एवं प्राचार्य डा.संजय जैन ने शाल ,श्रीफल और तुलसी पौधे से स्वागत किया,माननीय श्रीमती कृष्णा गौर ने सभी प्राध्यापक सहायक प्राध्यापको का तुलसी पौधे एवं श्रीफल से सम्मान किया तथा शिक्षा जगत में उच्च कीर्तीमान स्थापित करने की शुभकामनाएँ दीं इस अवसर पर श्रीमती गौर ने अध्यक्ष श्री बारेलाल अहिरवार और प्राचार्य सचिव डा संजय जैन को रक्षाबंधन सूत्र राखी बांध कर यशस्वी होने की शुभकामनाएं दीं कार्यक्रम का संचालन डा समता जैन ने किया तथा आभार व्यक्त करते हुए प्राचार्य डा संजय जैन विधायक महोदया, श्री टी आर मिश्रा एवं जनभागीदारी अध्यक्ष श्री बारेलाल अहिरवार जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की तथा भविष्य में इसी तरह सहयोग की अपेक्षा की .इस अवसर पर जनभागीदारी सदस्य ,स्थानीय नागरिक एवं भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे और श्यामला ओक 3सेम
,शांतनु तिवारी B.Sc.III
,श्रेया विश्वकर्माB.A.II
,आकाश वर्मा B.A.III
,तनु ठाकुर B.Com III
,मुस्कान हरमन B.Com III
,वर्षा मालवीयB.Com III
,कनक राजवैधB.Com II
,सोहित मीनाB.Com III
ने अपने प्रश्न पूछ कर जिज्ञासा का समधान पाया