Featured

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की पीपुल्स ग्रुप पर रेड, करोड़ो की नगदी सहित दस्तावेज बरामद

भोपाल । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की जॉच को लेकर राजधानी भोपाल में स्थित पीपुल्स ग्रुप और उससे जुड़े संस्थानो पर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि कार्यवाही के दौरान टीम ने लाखो की नगदी सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने यह सर्चिंगं सोमवार को भोपाल में कई स्थानों पर की। जिन जगहों पर छापा मारा गया है, उनमें पीपुल्स ग्रुप के साथ ही उससे जुड़े प्रतिष्ठान, जैसे- सार्वजनिक जनकल्याण पारमार्थिक न्यास, पीपुल्स यूनिवर्सिटी, सार्क्स मेटल प्रा.लि. और उनके डायरेक्टर रोहित पंडित, मयंक विश्नोई और अन्य शामिल हैं। गौरतलब है कि ग्वालियर स्थित रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज ने शिकायत की थी, कि पीपुल्स जनरल हॉस्पिटल प्रा.लि., पीपुल्स इंटरनेशनल एंड सर्विसेस प्रा.लि. और पीजीएच इंटरनेशनल प्रा.लि. के निदेशकों ने अपने पद का गलत प्रयोग करते हुए जीरो या बहुत कम ब्याज दर पर संबंधितों को ढाई सौ करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज बांटे। इससे शेयरहोल्डर्स को नुकसान हुआ है, और संबंधित कंपनियों को गलत तरीके से लाभ पहुंचाया गया है। शिकायत की जॉच के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के प्रावधानों के तहत केस रजिस्टर किया था।

Related Articles

Back to top button