Featured

एमसीयू के नवीन परिसर माखनपुरम में पहली बार मनाई गई दिवाली

भोपाल । माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नवीन परिसर माखनपुरम के लचित बोरफुकन सामुदायिक भवन (क्लब हाउस) में पहली बार रहवासियों द्वारा सुंदर काण्ड एवं दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.के.जी.सुरेश ने आयोजन पर खुशी व्यक्त हुए उम्मीद जताई कि ऐसे सामुहिक उत्सवों से आपसी भाईचारा एवं एकता की भावना और मजबूत होगी । उन्होंने कहा कि दिवाली की पूर्व संध्या पर 40 आवास और आवंटित किए गए हैं उन सबके आने से हमारा छोटा सा यह माखनपुरम पूरी तरह से बस जाएगा । उन्होंने यह भी कहा कि माखनपुरम के नवीन परिसर के बसने से आसपास के गांवों को भी सड़क यातायात सेवा, इंटरनेट कनेक्विटी एवं सामुदायिक रेडियो और बहुत से लाभ मिले हैं । इस अवसर पर रहवासियों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी।

Related Articles

Back to top button