जिला अध्यक्ष और प्रभारी तय करेंगे उम्मीदवार : कमलनाथ
जमीनी स्तर पर लिया जाएगा फीडबैक
भोपाल । मध्य प्रदेश में कांग्रेस में मैराथन बैठकों का दौर शुरू हो गया। शनिवार को पीसीसी कार्यालय में प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारियों की बैठक ली। इस बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ भी शामिल हुए। मीटिंग में जिला अध्यक्षों को आरोप पत्र की कॉपियां दी गई हैं। हर विधानसभा में करीब 50-50 हजार आरोप पत्र बांटे जाएंगे। बैठक के बाद अब जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी से वन टू वन चर्चा की जा रही है।जिला अध्यक्षों-जिला प्रभारियों की बैठक के बाद अब संभाग वार उम्मीदवारों के नाम लिए जाएंगे। सभी जिलाध्यक्ष बंद लिफाफे में हर सीट पर तीन-तीन नामों का पैनल लेकर पहुंचे। हर एक संभाग को एक-एक घंटे का समय दिया गया है। विधानसभा के दावेदारों की पैनल लिस्ट रणदीप सुरजेवाला और जितेंद्र सिंह को सौपेंगे। दोनों नेता जमीनी रिपोर्ट लेंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मैंने कोई सूची जारी नहीं की, जो जिला अध्यक्ष और प्रभारी तय करेंगे उनमें से ही उम्मीदवार बनेगा।एमपी में चुनाव को लेकर उत्साह- जितेंद्र सिंहमीटिंग से पहले स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों में भारी उत्साह है। यहां के उम्मीदवार मुझे खोजते हुए अलवर से लेकर दिल्ली तक पहुंचे। यहां जब आया तो देखा कि प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं में गजब का जोश है। हमें अनुशासित रहना है, सही दायरे में रहकर अपनी बात कहें।ग्रास रूट लेवल पर लिया जाएगा फीडबैकजितेंद्र सिंह ने कहा कि टिकट के लिए उम्मीदवारों का ग्रास रूट लेवल पर फीडबैक लिया जाएगा। आज से हमारी बैठकर शुरू हो रही है। हमारी कोशिश होगी कि जल्द ही प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जाए। सितंबर के दूसरे हफ्ते तक उम्मीदवारों की सूची आने की उम्मीद कर सकते हैं।रणदीप सुरजेवाला ने साधा निशानाकांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आज से मन्त्रणा का दौर शुरू हो रहा है। हर नेता से मिलने की कोशिश की जाएगी और उनसे राय ली जाएगी। प्रदेश में बार बार बहनों की बात करने वाले शिवराज की सरकार में महिलाएं सबसे असुरक्षित है। हर रोज एक बलात्कार की घटना राजधानी में हो रही है। किस बात की जन आशीर्वाद यात्रा जब प्रदेश में असुरक्षा है। बेटियां, महिलाएं असुरक्षित है, भाजपा सरकार पूरी तरह से फिसड्डी साबित हुई है। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह, पीसीसी चीफ कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह समेत दिग्गज नेता मौजूद रहे।