Madhya Pradesh
जिला पंचायत अध्यक्ष ने झंडा वंदन कर तिरंगे को दी सलामी

भोपाल । 15 अगस्त को भोपाल जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रामकुवर नौरंग सिंह गुर्जर ने 8 बजे कार्यालय पर झंडा वंदन कर झंडे को सलामी दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम के बाद उपस्थित जिला पंचायत अधिकारी कर्मचारियों को मिठाई वितरण की गई। इस अवसर पर भोपाल जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरके वर्मा, पूर्णिमा चौरसिया, संदीप श्रीवास्तव, बी के शुक्ला, राय बाबू, रेखा पांडे, दीपक गुर्जर, तेज सिंह ठाकुर, अजब सिंह गौर, गोवर्धन गुर्जर, कहना गुर्जर आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।